नूरपूर पुलिस ने चार आरोपियों को जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र से किया गिरफ्तार

Himachal News

नूरपुर

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पजाहडा गुनोह में एक लड़ाई में हुऐ जानलेवा हमले में नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान की टीम ने काफी मशक्कत करके इस मामले में चार आरोपीयो को आज़ गिरफतार करने में सफलता प्राप्त करके पीड़ित परिवार के सदस्यों व गांववासियों को इस मामले में राहत दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्म चंद वर्मा ने आज कहा कि इन सभी आरोपियों को प्रदेश के जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिसने सभी आरोपियों को भगाने में मदद की थी आरोपी की पहचान रजनीश पुत्र मनोहर लाल निवासी टुणड पजाहडा गुनोह जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश है।

इस मामले में पुलिस टीम ने तीनों कार को भी बाउंड कर लिया है जिनके न एच पी 38डी7272व एच आर 77बी1483व एचपी 19बी5861है। देर शाम तक इन सभी आरोपियों को अदालत में रिमांड के लिए पेश करेगी।

पुलिस ने यह मामला विभिन्न धारा109. 118.एक 3 व 5बी एन एस में पंजीकृत करके करवाई शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में रेफर किया गया है जहां इनकी हालत गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *