समेज त्रासदी के चलते रामपुर के खंड स्तरीय स्वतंत्रता समारोह के मौक़े पर आयोजित नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Himachal News

रामपुर बुशहर में खण्ड स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के आयोजन को लेकर निशान्त तोमर, उप-मण्डलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में उन्होने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खण्ड स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को रामपुर के पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के मैदान में आयोजित की जाएगी ।खण्ड स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के आयोजन पर मार्च पास्ट, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, व देशभक्ति गीत पर आधारित कुछ ही कार्यक्रम होगें । उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस, एनसीसी व स्थानीय पाठशालाओं के बच्चें मार्च पास्ट में भाग लेंगे ।

बैठक में निर्णय लिया कि 31 जुलाई की आधी रात को रामपुर खण्ड़ के अन्तर्गत सरपारा पंचायत के समेज गांव में आई भारी त्रासदी में 36 लोग काल का ग्रास बन गए हैं। इसको देखते हुए खण्ड स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा ।निशान्त तोमर ने कहा कि समेज त्रास्दी के सर्च ऑपरेशन में भाग लेने वाले सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, हिमाचल पुलिस, होमगार्डस, एसडीआरएफ, फायर व अन्य सभी एंजेसी जिन्होने इस सर्च ऑपरेशन में भाग लिया उन्हें 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिवस) के अवसर पर प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा ।

वन मण्डलाधिकारी रामपुर गुरहर्ष सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक पथ परिवहन निगम अनिल गुप्ता, कार्यवाहक तहसीलदार सुरेश नेगी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार नेगी, एएमओ डॉ0 यशपाल राणा, कार्यक्रम अधिकारी नगर परिषद बी.आर. नेगी, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हेम लता, सीडीपीओ शशी ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर, सहायक अभियन्ता विद्युत राजेश मुखिया के अलावा बीडीओ, लोक निर्माण, खाद्य आपूर्ति, फायर, पुलिस, एनसीसी रामपुर के अधिकारी तथा स्थानीय पाठशालाओं के प्रधानाचार्यो व अध्यापकों ने भी बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *