शिमला
सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रक्षाबंधन पर्व के रूप में मनाई जाती है। पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सोमवार को है। 19 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा।
इसी उपलक्ष्य पर राजधानी शिमला के पंचायत भवन के नजदीक हिम ईरा बिक्री केंद्र द्वारा 12 से 17 अगस्त तक महिलाओं द्वारा बनाई गई राखी का स्टॉल लगाया गया है। जिसमे विभिन्न प्रकार की राखियां लगाई गई है।
ये जानकारी डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर रुचि ठाकुर ने दी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि महिलाओं द्वारा बनाई गई राखी खरीदे और उन्हें अपनी आजीविका के लिए प्रेरित करे।