भूस्खलन के कारण चौड़ा मैदान मार्ग पर भी आवाजाही हुई बंद, मामले को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की आपातकालीन बैठक

Himachal News

राजधानी शिमला में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण शिमला में जगह-जगह भूस्खलन हो रहे है।चौड़ा मैदान बालूगंज मार्ग पर क्रॉसिंग के समीप मंगलवार रात को भारी भूस्खलन के कारण पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। वही लैंडस्लाइड के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

उपायुक्त शिमला ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लैंडस्लाइड के कारणों और सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए हैं।उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि लैंडस्लाइड की वजह से चौड़ा मैदान बालूगंज रोड धंस गया है। बालूगंज क्रॉसिंग के पास सोमवार को हुए लैंडस्लाइड के बाद प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठा दिए थे। लैंडस्लाइड से रेनशेल्टर, सड़क, बिजली के खंभे और फाइबर को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आसपास के भवनों को भी कोई नुकसान नहीं है।

बैठक में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, दीपक प्रोजेक्ट , मृदा जांच कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, स्टेट जियोलॉजिस्ट पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे जिन्हें लैंड स्लाइड के कारणों ओर आगे किस तरह सड़क को बहाल कर व्यवस्था को सुचारू किया जाए इसको लेकर निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक को पहले ही वैकल्पिक मार्ग बाया चक्कर से डायवर्ट किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की की बरसात के मौसम में शिमला में जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ रही है ऐसे में लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में समय लग सकता है ऐसे में इन सभी चीजों को देखकर समय से घर से निकले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *