शिमला
राजधानी शिमला में बारिश के कारण चौड़ा मैदान बालूगंज मार्ग पर क्रॉसिंग के समीप मंगलवार रात को भारी भूस्खलन के कारण पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था । लैंडस्लाइड के बाद सरकार व जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। वीरवार को लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने क्षतिग्रस्त मार्ग का निरिक्षण किया इस दौरान उनके साथ शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप भी मौजूद रहे।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की इस मार्ग की बहाली के लिए जिला प्रशासन और विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा की ये मार्ग यातायात की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है जिसके लिए इस सड़क को 15 दिनों के भीतर अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की बरसात ख़त्म होने के बाद इस मार्ग की DPR बना कर स्थायी तौर पर नई तकनीकों और प्रोसेस के साथ इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा