बीती रात शिमला जिले के ठियोग के गजेड़ी में सेब से लदा ट्रक हुआ अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और पांच गाड़ियां और दो बाइक इसकी चपेट में आ गयी जिससे लाखों रूपये का नुक्सान हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक वाया सैंज राजगढ़ सोलन होते हुए चंडीगढ़ की और जा रहा था। हादसे के बारे में स्थनीय लोगों ने बताया की बीती रात करीब ३ बजे ये हादसा पेश आया है। वहीं स्थानीय निवासी ने इसका ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा है। उन्होंने कहा की यदि ट्रक बाइपास से गया होता तो हादसा नहीं होता।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने तुगलकी फरमान सुनाया है। माईपुल में सड़क पर लगा पुल पहल;इ ही असुरक्षित है लेकिन फिर भी यहाँ से 10 से 12 टन या इससे से भी ज्यादा माल से लदे ट्रक भेजे जा रहे है। उन्होंने गजेड़ी बाईपास में पुलिस जवान तैनात करने की मांग की ताकि सेब से लदे ट्रक बाईपास से भेजे जा सके।