हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामलों में आरोपी उमा आजाद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां उसका डाक्टर उपचार कर रहे हैं। विजिलेंस थाने में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था इसी दौरान उसने कुछ ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा ली और वह बेहोश होने लगी उसे परिजन उठाकर मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
परिजनों का आरोप है कि उसे परेशान किया जा रहा है। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थाने से एएसआई के नेतृत्व में पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की और डॉक्टरों से भी बात की उमा आजाद के बयान दर्ज किया जा रहे हैं।
उमा आजाद का कहना है कि वह विजिलेंस की पुछताछ से तंग हो गई हूं। इसलिए नींद की गोलियां खा ली । एसएचओ सदर का कहना है कि सूचना मिली थी कि महिला उमा आजाद ने कुछ पदार्थ खा लिया है टीम को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।