बीड़-बिलिंग में नवंबर माह में आयोजित होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप, अब तक 95 पायलटस ने किया आवेदन

Himachal News

अभी तक एशिया महाद्वीप के लिए खुली थी विंडो
जल्द अन्य महाद्वीपों के पायलटस भी कर सकेंगे आवेदन

काँगड़ा
विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में नवंबर माह में होने वाले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए आवेदन आना शुरू हो गए हैं। अब तक विभिन्न महाद्वीपों के 95 पायलटस आवेदन कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप हेतू अभी तक एशिया महाद्वीप के लिए ही विंडो खुली थी, जल्द ही अन्य महाद्वीपों के लिए विंडो ओपन होने की संभावना है। ऐसे में वर्ल्ड कप में आवेदन करने के इच्छुक अन्य महाद्वीपों के पायलटस भी जल्द ही आवेदन कर सकेंगे।

गौरतलब है कि बीड़-बिलिंग घाटी में 2 से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। करीब 8 दिनों के इस इवेंट में देश-विदेश के पायलटस के भाग लेने की संभावना है। पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप में 15 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

सुरक्षा व बचाव प्रबंध समय पर होंगे पूरे
जिला प्रशासन के अनुसार वर्ल्ड कप के दौरान पायलटों की सुरक्षा और बचाव को लेकर सभी जरूरी प्रबंधन समय से पूर्व कर लिए जाएंगे। इसको लेकर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली तथा एसडीआरएफ को वल्र्ड कप के दौरान आवश्यक जनबल और सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *