सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सभी को आगे आने की आवश्यकता – एडीसी शिमला
शिमला
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सभी को आगे आने की आवश्यकता ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से लिंगानुपात में सुधार लाना है जिसके फलस्वरूप आज जिला के लिंगानुपात में और सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी।
अभिषेक वर्मा ने कहा कि देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन हैं जो हम सभी के लिए एक गर्व का विषय है। आज बेटियां खुद को बेहतर करने के साथ साथ सामाजिक सुधार कार्यों में भी आगे आ रही है। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को समर्पण भाव के साथ आगे बढ़ने का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ संवाद अत्यंत आवश्यक है ताकि उनकी समस्याओं से सभी अध्यापक अवगत हो सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलाई तथा हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत छोटी बच्ची अनाया को एक पौधा भेंट किया। इस दौरान छोटी बच्ची परीषा राणा का केक काटकर जन्मदिन मनाया। इसके साथ-साथ मोनू की गोद भराई भी की गई।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों तथा स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राएं हर्षिता, निमिषा एवं रिया चौहान ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार साँझा किये।