शिमला के रोहड़ू में सड़क हादसा, बेकाबू होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत दो घायल

Himachal News

रोहड़ू में कार सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। कार में एक बागवान सहित तीन लोग सवार थे। कार को बागवान चला रहा था।

पुलिस के अनुसार, भूमि देव का रोहड़ू के अनुवसा में सेब बगीचा है। बगीचे में काम करने के बाद वह दो मजदूरों को साथ लाया था। काम निपटाकर शाम को भूमि देव अपनी कार एचपी-10-2351 में मजदूरों को लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां भूमि देव की मौत हो गई।

मृतक की पहचान भूमि देव (54) निवासी भमनौली रोहड़ू के रूप में हुई है। वह बागवान थे। घायलों में नेपाली मूल के धन बहादुर और लीला राम शामिल हैं और सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचारधीन हैं।

प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *