शिमला पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी पुलिस ने चंद घटों के भीतर ही गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस ने चैली के जंगल से कैदी सुंदर सिंह को धर दबोचा है। पुलिस के जवानों ने देर रात करीब 1.45 मिनट पर सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कैदी सुंदर सिंह पुत्र चेतराम निवासी तहसील जुब्बल जिला शिमला को शुक्रवार को इलाज के लिए कंडा जेल से आईजीएमसी शिमला लाया गया था। चैकअप करवाने के बाद उसे 2 पुलिस कर्मी वापस कंडा जेल ले जा रहे थे। इसे HRTC की बस (एचपी 63-9790) में ले जाया जा रहा था। हीरानगर पैट्रोल पंप के पास बस से उतरकर यह कैदी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने जगह जगह नाके लगाए थे लेकिन रात को करीब पौने दो बजे उसे चैली के जंगल से गिरफ्तार किया गया है।