चंडीगढ़ शिमला हाइवे चक्की मोड़ के समीप पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, पुलिस ने वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की

Himachal News

ट्रैफिक अपडेट

आप सभी को सूचित किया जाता है कि चंडीगढ़ शिमला हाईवे (NH-05) परवाणु में चक्की मोड़ के समीप भूस्खलन के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस पर बहाली/ मरम्मत का कार्य जारी है। इसलिए सोलन पुलिस आम जनता से अनुरोध करती है कि निम्न वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान का पालन करें ताकि यातायात जाम से बचा जा सके:-

1. शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन:-

• भारी वाहन शिमला से वाया कुनिहार नालागढ़, पिंजौर मार्ग का प्रयोग करें ।
• कुमारहट्टी से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी वाहन नाहन रोड पर डाइवर्ट कर दिए गए हैं जिनमे से हल्के वाहन जोहड़जी वाया कामली मार्ग का प्रयोग करें ।

2. चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आने वाले वाहन:-

• शिमला की ओर आने वाले हल्के वाहन परवाणु वाया कसौली, धर्मपुर मार्ग का प्रयोग करें।
• चंड़ीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले भारी वाहन काला अम्ब, नाहन वाया कुमारहट्टी मार्ग का प्रयोग करें।

           
                                                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *