बजट सत्र में लिया जाएगा MLA के वाहनों पर झंडी का फैसला

Himachal News

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि विधायकों की झंडी के मुद्दे पर बजट सत्र में फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल भवन के आवंटन में विधायकों को सरकार प्राथमिकता देगी। विधायकों के सम्मान के मुद्दे पर सरकार गंभीर है, लिहाजा कोई भी ऐसा कोताही नहीं होनी चाहिए कि माननीय अपमानित महसूस करे। सीएम सुक्खू ने ये बात विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी विधायक त्रिलोक और राकेश जमवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कही।बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल ने विधायक लोकेंद्र कुमार को  हिमाचल भवन दिल्ली में कमरा ना मिलने का मामला उठाया।

सामान्य प्रशासन द्वारा विधायक को फोन पर कमरा बुक होने की सूचना दी गई। मगर दिल्ली पहुंचने पर उनका नाम लिस्ट से गायब था। सामान्य प्रशासन विभाग विधायकों के फोन का उत्तर भी देना जरूरी नहीं समझता। लिहाजा सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने माननीयों की झंडी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद समेत कई विभागों की झंडी उनके वाहनों में लगी हैं। मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के बाद विधायकों की गाडिय़ों से झंडी हटा दी गई। नतीजतन कई विधायकों के चालान भी हुए हैं। लिहाजा सरकार को माननीयों को झंडी देने बारे सोचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *