बहूप्रतिष्ठित टीवी शो “इंडिया सिंगिंग आईकॉन” मुंबई में अपनी आवाज का जलवा बिखरेगी बरोग (शिमला) की दीक्षा योगेश पंडित

Himachal News

शिमला
बरोग (शिमला) की दीक्षा योगेश पंडित का बहूप्रतिष्ठित टीवी शो “इंडिया सिंगिंग आईकॉन” जो की 9 एक्स एम (9xm) पर प्रसारित होगा के टीवी राउंड के लिए चयन हुआ है। दीक्षा ने बताया कि उसने इस सिंगिंग प्रतियोगिता के लिए पिछले दिनों ऑनलाइन ऑडिशन दिया था।जिसमें उन्होंने “सुरमेदानी” गाना गाकर ऑडिशन क्लियर करने के बाद टीवी राउंड में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है ,जो कि मार्च अप्रैल में मुंबई में आयोजित होगा। इस गायन प्रतियोगिता में इंडियन आयडल 10 टीवी शो के विजेता सलमान अली निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के संगीत (गायन) मुकाबले में भी दीक्षा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा था जो E24 टीवी पर प्रसारित किया गया था, जबकि थिएटर राउंड का प्रसारण अंजन टीवी पर प्रसारित किया गया था।

गौरतलब है कि हिमाचल की मशहूर सिंगर दीक्षा योगेश पंडित को गत दिवस शिवालिक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया था।दीक्षा योगेश पंडित जो कि बरोग (शिमला) की निवासी है को बचपन से ही संगीत के प्रति विशेष रूचि है तथा इसी क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा करना चाहती है। उसका सपना है कि वह बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर खुद को स्थापित करें। दीक्षा ने पूरे हिमाचल में सिंगिंग शो करके अपनी पहचान बनाई है अभी हाल ही में देवभूमि कला मंच द्वारा दीक्षा को “स्टार ऑफ देवभूमि”अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पिछले दिनों दीक्षा का सारेगामापा के लिए भी सिलेक्शन हुआ था।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दीक्षा योगेश पंडित द्वारा रिलीज किया गया फौजी जवानों के बलिदानों पर आधारित गीत “सलाम उन जवानों को” श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली थी।दीक्षा पिछले 6 साल से एस एल म्यूजिक अकैडमी कालका में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *