धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने 38वीं नेशनल गेम्स में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में टीम ने हरियाणा को 27-22 के अंतर से हराया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा द्वारा हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम का धर्मशाला पधारने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
टीम की कप्तान पुष्पा राणा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस जीत के बाद धर्मशाला पहुंचने पर टीम का विद्यार्थी परिषद द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम की यह सफलता प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।इस ऐतिहासिक जीत के लिए विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई दी।