पटवारी-कानूनगो की हड़ताल के बाद अब यह अधिकारी बनाएंगे प्रमाण पत्र: सीएम

Himachal News

सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरने वाले युवाओं के लिए सुक्खू सरकार ने बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थियों को को पटवारी-कानूनगो  की हड़ताल के कारण फॉर्म भरने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभ्यर्थी राज्य की नौकरियों में प्रमाणपत्र के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन(स्व-घोषणा) कर सकेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। सीएम ने कहा कि पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के चलते अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र नहीं बन रहे हैं। कहा कि अन्य राज्यों की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने के लिए युवाओं को एडसीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार प्रमाणपत्र जारी करेंगे। सीएम ने कहा कि आज होने जा रही कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।  वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बुधवार को विधानसभा में पटवारी-कानूनगो संगठन के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे। इस दाैरान महासंघ की मांगों पर मंथन किया जाएगा। पटवारी-कानूनगो पिछले कई दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *