27 मार्च को विधानसभा के बाहर बीजेपी करेगी विशाल धरना प्रदर्शन

Himachal News

शिमला

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो सालों के कार्यकाल के खिलाफ बीजेपी विधानसभा का का घेराव कर विशाल प्रदर्शन करने जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर इसका ऐलान किया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सुक्खू सरकार आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। ये सरकार केवल मित्रो की मित्रो के लिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में छह गारंटियों को पूरा करने की बात कह रही हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ और दो साल के जनता विरोधी निर्णयों के खिलाफ बीजेपी 27 मार्च को विधानसभा के बाहर विशाल प्रदर्शन करेगी।

वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ के सहारे चल रही हैं। प्रदेश में खनन, स्क्रैप, जंगल माफिया सक्रिय हैं। भ्रष्टाचार, नशे के प्रचलन जिसमें दो महीने में 10 से ज्यादा ओवरडोज से मौतें हो गई हैं के खिलाफ ये प्रदर्शन होगा। सरकार ने अर्थव्यवस्था को सरकार ने तहस नहस कर दिया है। वृद्धा पेंशन 6 महीने से नहीं आ रही हैं। जयराम ने कहा कि विधानसभा के अंदर आवाज बुलंद करने के बाद अब 27 मार्च को विधान सभा के बाहर बीजेपी जनता की आवाज बुलंद करेगी जिसमें प्रदेश भर से कार्यकर्ता जुटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *