हिमाचल विधानसभा में भाजपा विधायक दल का प्रदर्शन, राज्य में क़ानून व्यवस्था को बताया ध्वस्त

Himachal News

खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर भी सुक्खू सरकार को घेरा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से बजट पेश करने से पहले भाजपा विधायक दल ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे और राज्य सरकार के ख़िलाफ नारेबाज़ी की. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. राज्य में गैंगवार जैसी स्थिति पैदा हो गई है और सरकार इस सबके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बम्बर ठाकुर को भी ऐसे समय में राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल को इस बात की ख़ुशी है कि वे स्वस्थ हैं और उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बम्बर ठाकुर को इस तरह की बयानबाजी करने से बचना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बम्बर ठाकुर की ओर से भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि पूर्व विधायक को किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. वे किसी निष्कर्ष पर खोज नहीं पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज राज्य में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है. खालिस्तान समर्थक हिमाचल प्रदेश में आकर खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और राज्य सरकार कोई गंभीर कार्रवाई करते हुए नज़र नहीं आ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल ने राज्य में पैदा हुई गंभीर स्थिति के चलते धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया और अपना विरोध दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *