धर्मशाला
प्रदेश भाजपा पार्टी के प्रवक्ता संजय शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार तीसरी बार अपने ही बजट में फेल हुई है। बजट में किसानों, बागवानों, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं व आम वर्ग को कोई राहत नही मिल पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं पर बजट फेल युवा है। बजट में ऐसा कोई वायदा पूरा होता नजर नही आया है जो सरकार ने प्रदेश की जनता से किया था। उन्होंने कहा कि सुक्खू का बजट आंकड़ों का मायाजाल है। उन्होंने कहा कि जो सामान्य कार्य होता है उसे ही बजट में दिखाया गया है। सरकार को बजट में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना चाहिए था। सरकार ने केंद्र की योजनाओं को अपना नाम देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार का अभारी प्रकट करना चाहिए कि वित्तिय संकट के बाबजूद प्रदेश को पूरी मदद व राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किया गया बजट जनता को गुमराह करने वाला बजट है। इस बजट में न तो दृषिकोण ओर है न दिशा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झूठी गारंटियों के सहारे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, उसी प्रकार से इस बजट में जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। परंतु जनता बार-बार गुमराह नहीं होगी। संजय शर्मा ने कहा कि जबसे कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हो गए हैं और जिस प्रकार से यह बजट प्रस्तुत किया गया है इस प्रकार से विकास कार्य आने वाले वर्ष में भी ठप्प ही दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन हिमाचल को लेकर सरकार के बजट में शोर ज्यादा था परंतु धरातल पर यह बजट ठन-ठन गोपाल वाला बजट रहा। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाओं के ऊपर सरकार चुप्पी साधे बैठी रही, जैसे गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, सहारा योजना, हिम केयर योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना इन महत्वपूर्ण योजनाओं जिससे जनता का उद्धार होता है उसके बारे में इस बजट में कुछ भी नहीं कहा गया इसका मतलब इस बजट में इन योजनाओं के लिए प्रावधान नहीं किया गया।