विमल नेगी की मौत मामले पर विपक्ष ने सीबीआई जांच की उठाई मांग, कानून व्यवस्था पर सवाल किए खड़े

Himachal News

10 मार्च से गायब चल रहे HPPCL चीफ इंजीनियर विमल नेगी का बीते कल बिलासपुर के भाखड़ा डैम में शव बरामद हुआ है जिसको लेकर अब सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मामले को बेहद गंभीर बताया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि HPPCL की कार्यप्रणाली पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है ऐसे में विमल नेगी का गायब होना और फिर शव बरामद कई प्रश्न पैदा करते हैं। उनकी पत्नी और कर्मचारियों ने भी HPPCL प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं ऐसे में मामला गंभीर है। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि आखिर क्या कारण हैं जिसके चलते विमल नेगी ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें सीबीआई जांच करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *