पंजाब में नहीं रुकेगी HRTC की 600 बसें: मुकेश अग्निहोत्री

Himachal News

पंजाब में HRTC बसों पर हमले के मामले पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा है कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक पंजाब में एचआरटीसी की 600 बसें नहीं रुकेंगी। अब पंजाब के बस अड्डों पर बसें पार्क नहीं होंगी। पंजाब से सीएम भगवंत मान से इस मामले पर फिर से बात की गई है। हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से बात की है। केंद्र सरकार के समक्ष भी यह मामला उठाया जाएगा। सवारियों और ड्राइवर–कंडक्टर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। CM सुक्खू के बयान में भी कहा गया है कि हिमाचल की बसों की पंजाब में तोड़फोड़ की गई है इसको लेकर हमने भगवंत मान से बात की है और जल्द इसका हल निकालेंगे । सदन में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान आने के बाद से हड़कंप मच गया है। सदन में उन्‍होंने बताया कि बार-बार हमले हो रहे हैं । अब अमृतसर में 4 बसों पर हमला हुआ है और विंड स्क्रीन तोड़ी गई है, हिमाचल की बसों पर खालिस्तान लिखा गया है. उन्‍होंने कहा कि हमारी 600 बसों को जो पंजाब रूट से होकर चलती हैं, उनको निशाना बनाया जा रहा है । इसे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने वहां की सरकार से बात की है. वहीं, सरकार वहां की पुलिस से संपर्क में है । बस स्टैंड पर खड़ी बसों के साथ तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सरकार ने FIR दर्ज दर्ज करवाई है. पंजाब सरकार से बातचीत के बाद अगला फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *