देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। रसोई गैस, पेट्रोल और डीज़ल के दाम बेकाबू हो चुके हैं और केंद्र सरकार पूरी तरह से मौन है।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक संधू ने बताया कि आज हमीरपुर युवा कांग्रेस ने आम जनता की पीड़ा को आवाज़ देते हुए हमीरपुर मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि बढ़ती महंगाई पर तुरंत रोक लगाई जाए और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की जाए।
यह सिर्फ एक शुरुआत है। जब तक देश की जनता को राहत नहीं मिलती, तब तक युवा कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी।