अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन से शिमला लौटे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्कूलों के युक्तिकरण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मापदंडों को ध्यान में रखते हुए स्कूल कॉलेज का मर्जर होगा. इसके लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री और उन्हें अधिकृत किया है. इस दौरान रोहित ठाकुर ने संसद कंगना रनौत पर उनके बयानों को लेकर पलटवार भी किया है. साथ ही वोकेशनल शिक्षकों के धरने को गलत बताते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है.
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत के इस तरह के बयान कोई नई बात नहीं है. उनके इस तरह के बयानों के लिए भाजपा से सवाल किए जाने चाहिए. जिन्होंने कंगना रनौत को सांसदी के लिए टिकिट दिया. उन पर ज्यादा कुछ टिप्पणी करना उचित नहीं है उनके बयानों को गंभीरता से नहीं दिया जाता.
वहीं, वोकेशनल शिक्षकों के मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों की नियुक्ति समग्र शिक्षा के तहत केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनियों के द्वारा की गई है उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार ने वोकेशनल शिक्षकों की मांगों को पूरा किया है. प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों के लिए नीति बन पाए इसके लिए फरवरी में वोकेशनल शिक्षक यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ दल को 7 से 8 राज्यों के दौरे पर भेजा गया था. वोकेशनल शिक्षकों के सुझाव को विभाग में सुना है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों को बढ़ाना प्रदर्शन गलत है सरकार ने वोकेशनल शिक्षकों के लिए हर संभव प्रयास किया है.