बिलासपुर
बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिता द्वारा ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ दु.ष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पिता बेटी के साथ बचपन से ही अश्लील हरकतें करता था। कई बार अपनी ही बेटी के साथ संबध बनाए। अब पुलिस प्रशासन के समक्ष यह मसला पहुंचा है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर महिला थाना बिलासपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने इस नाबालिग से मुलाकात की। नाबालिग 12वीं कक्षा की छात्रा है। नाबालिग ने कहा है कि उसने अपने पिता को ऐसी हरकत पर रोका, लेकिन पिता ने कहा कि सभी ऐसा ही करते हैं। लड़कियां भी अपना बॉयफ्रेंड इसलिए ही बनाती हैं। यहां तक कि पिता ने उसकी पढ़ाई भी बंद करवा दी। पहले भी नाबालिग ने पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन वापस ले ली थी। अब इस नाबालिग की जिंदगी खराब हो गई। अधिकतर समय स्ट्रेस और डिप्रेशन में गुजरा है।उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने कहा कि महिला थाना बिलासपुर में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।