**हिमकेयर योजना को बर्बाद कर जनता को मौत के मुंह में धकेल रही सरकार : बिक्रम ठाकुर*

Himachal News

पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह ठाकुर ने हिमाचल की सुक्खु सरकार को संवेदनहीन सरकार करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनका कहना है कि प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद मरीज, जिनका इलाज हिमकेयर योजना के तहत पी.जी.आई. चंडीगढ़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में होना था, वे सरकार की संवेदनहीनता के कारण इलाज से वंचित हो रहे हैं क्योंकि सरकार ने 14 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह वही कांग्रेस सरकार है जिसने सत्ता में आते वक्त वादा किया था कि वह जनकल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता देगी, लेकिन अब हालत यह है कि प्रदेशभर में मरीज इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

उन्होंने इस मुद्दे पर सुक्खू सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह निकम्मी सरकार अब गरीबों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना भाजपा सरकार की एक ऐतिहासिक पहल थी, जिससे प्रदेश के लाखों गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली। लेकिन सत्ता बदलते ही कांग्रेस ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। आज स्थिति यह है कि प्रदेश के अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड धारी मरीजों को इलाज तक नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और पी.जी.आई. जैसे संस्थान को करोड़ों रुपए का भुगतान न करना इस बात का सबूत है कि सरकार ने गरीबों की कोई चिंता नहीं की।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि 25 फरवरी, 2024 को पी.जी.आई. चंडीगढ़ के साथ हिमाचल सरकार ने एक एम.ओ.यू. साइन किया था ताकि हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को समय पर इलाज मिल सके, लेकिन अब 14 करोड़ रुपये का भुगतान टालने से न केवल 1478 मरीजों का इलाज बंद हुआ है, बल्कि पूरे प्रदेश में हज़ारों मरीजों का‌ जीवन संकट में आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह रवैया अमानवीय, असंवेदनशील और जनविरोधी है।पूर्व मंत्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सरकार ने जनहित की योजनाओं को पंगु बनाने का काम किया है। पहले वृद्धावस्था पेंशन में देरी, फिर बेरोजगारी भत्ता रोकना, किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती और अब गरीबों का इलाज रोकना, यह सब कांग्रेस की असली नीयत को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल भाषणों और झूठी गारंटियों तक सीमित है, जबकि ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल के हर जिले, हर गांव, हर कस्बे में हिमकेयर कार्ड केवल एक कागज़ का टुकड़ा बनकर रह गया है। मरीजों को अस्पतालों से लौटा दिया जा रहा है क्योंकि सरकार ने बिलों का भुगतान नहीं किया। यह कांग्रेस सरकार की निकम्मी, गैर-जवाबदेह और भ्रष्ट व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछा कि जब सरकार हजारों करोड़ रुपए की घोषणाएं करने में सक्षम है, तो गरीब मरीजों के इलाज के लिए 14 करोड़ क्यों नहीं दिए जा सकते? क्या यह सरकार केवल रेवड़ियां बांटने और राजनीति चमकाने के लिए है या फिर जनता की सेवा के लिए? बिक्रम ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पी.जी.आई. चंडीगढ़ का भुगतान नहीं किया गया और हिमकेयर योजना को दोबारा प्रभावी ढंग से शुरू नहीं किया गया, तो भाजपा प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा किसी दल या सरकार का नहीं, बल्कि हिमाचल की आम जनता के स्वास्थ्य, जीवन और सम्मान से जुड़ा है और भाजपा इस लड़ाई को अंतिम अंजाम तक ले जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में जनता इस निकम्मी और विश्वासघाती सरकार को करारा जवाब देगी। हिमाचल की जनता अब सब समझ चुकी है कि कांग्रेस केवल सत्ता के लिए आई थी, सेवा की भावना से नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *