शिमला ।। सुरजीत ठाकुर
नगर निगम शिमला द्वारा डीएवाई-एनयूएलएम (DAY-NULM) योजना के अंतर्गत एक अभिनव पहल *”शिमला हाट”* का आज ऐतिहासिक शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर नगर निगम शिमला श्री सुरेंद्र चौहान**, उपमहापौर उमा कौशल** नगर निगम Commissioner Sh. Bhupender कुमार Attri एवं नगर निगम शिमला के पार्षदगणों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह पहल नगर निगम शिमला की ओर से महिला स्वंय सहायता समूहों (SHGs) को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। SHGs को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान, मॉल रोड पर माह में एक या दो दिन तक अपने हस्तनिर्मित व नवाचारी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए स्टॉल लगाने की सुविधा प्रदान की गई है।
इस आयोजन में महिला SHGs ने **”स्नोब्लूम” (SNOWBLOOM)** ब्रांड के अंतर्गत भाग लिया और अपने रचनात्मक उत्पादों को प्रस्तुत किया। यह मंच महिला उद्यमिता, पारंपरिक शिल्पकला, और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है।
“शिमला हाट” स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ शिमला आने वाले पर्यटकों को हिमाचल की सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराने का एक प्रभावी माध्यम बनेगा।नगर निगम शिमला इस पहल को सतत रूप से आगे बढ़ाते हुए महिला SHGs को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।