बकलोह
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह ने मंगलवार को घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का लोहा मनवाया है। विद्यालय का कक्षा 12वीं एवं 10वीं दोनों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कक्षा 12वीं में शशांक थापा ने 88.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चंदन सिंह 86.6% अंकों के साथ द्वितीय तथा नंदिनी गुरुंग 86.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 35 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 28 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए हैं। सभी छात्र 65% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।वहीं कक्षा 10वीं का परिणाम भी सराहनीय रहा। रागेश्वरी राणा ने 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मंथन कुमार ने 91.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा सिद्धार्थ राणा ने 88.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं के 17 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कुल 37 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 5 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी के समर्पण, परिश्रम और सहयोग का प्रतिफल है।