हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के सचिव अधिवक्ता दीपक शर्मा सुंफा ने भाजपा पर दोहरे चरित्र के आरोप लगाए हैं, जहां एक तरफ उन्होंने देश की सेना व उनके साहस को सराहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित प्रदेश में मंत्री के पद पर आसीन विजय शाह के बयान की कड़ी निंदा की है, जो कि उनके संवैधानिक पद , देश की संप्रभुता, अखंडता व एकता को आघात पहुंचता है, और साथ ही हमारे सुरक्षा बलों के मनोबल को कम करता है, एक तरफ जहां भाजपा पूरे देश में सेना द्वारा की हुई कार्रवाई का राजनीतिकरण करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रही है दूसरी तरफ उनके मंत्री इस तरह के बयान देने के बावजूद भी अपने पद पर आसीन है, माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री के खिलाफ उचित कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं, मंत्री द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया गया, किंतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले में उन्हें कोई राहत नहीं दी है, भाजपा की मानसिकता बिल्कुल स्पष्ट है देश की सेना द्वारा किए हुए कार्यों पर राजनीतिक रोटियां सेकना इनकी आदत हो चुकी है, यह बयान केवल एक सेना अधिकारी के खिलाफ नहीं अपितु देश की अखंडता के खिलाफ है, भाजपा हाईकमान ऐसे व्यक्ति को बचाने के लिए अब लकूने ढूंढ रही है, कर्नल सोफिया कुरैशी एक सेना अधिकारी होने के साथ-साथ देश की एक बहादुर बेटी है, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है, उनके विषय में की हुई है यह टिप्पणी भाजपा के दोहरे चरित्र को दर्शाता है, देश की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी, भाजपा को करारा जवाब देगी।