स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

Himachal News

स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

खेल और संस्कृति से बनेगा सशक्त समाज : दीपक ठाकुर

स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

खेल और संस्कृति से बनेगा सशक्त समाज : दीपक ठाकुर

शिमला 23 अगस्त: स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी वर्ष 2025 के लिए गठित कर दी गई है। इस अवसर पर संगठन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और कार्यकाल के दौरान खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।

नई कार्यकारिणी में पबनेश कुमार को अध्यक्ष, सुरेंद्र को उपाध्यक्ष, अरविंद शर्मा को सचिव, दीपक ठाकुर को महासचिव तथा अभिषेक शर्मा को कैशियर चुना गया है। इसके अलावा अशोक शर्मा, संजय कुमार, प्रिंस शर्मा, उत्तम सिंह, अंकित सूद और युगल किशोर सदस्य बनाए गए हैं, जबकि रवि कुमार को स्टोर कीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महासचिव दीपक ठाकुर ने युवाओं से अपील की कि वे नशे को त्यागकर खेलों को अपनाएँ।उन्होंने कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ ही एक स्वस्थ एवं सशक्त समाज की नींव रख सकती हैं। वहीं, अध्यक्ष पबनेश कुमार ने भी साथियों से आह्वान किया कि वे खेल और सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *