हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के नौवे दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष द्वारा प्रदेश में आपदा पर चर्चा लाने की मांग की । भाजपा के विधायक डॉक्टर जनक राज ने सदन को स्थगित कर राहत बचाव करने की मांग उठाई।साथ ही चम्बा के विधायकों को हेलिकॉप्टर द्वारा भेजने का आग्रह किया गया। वही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा सदन में कहा कि सरकार आपदा को लेकर गंभीर है और राहत बचाव कार्य किया जा रहे हैं उनके जवाब पर विपक्ष ने सदन के अंदर ही नारेबाजी शुरू कर दी और करीब 10 मिनट तक का नारेबाजी करते रहे वहीं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शोर शराबे के बीच ही 15 मिनट के लिए सदन को स्थगित कर दिया जिसके चलते विपक्ष नारेबाजी करते हुए बाहर आ गया विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रदेश आपदा में त्रस्त है और सुक्खू को बिहार में मस्त है।
नेता प्रतिभा जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बारिश के कारण चारों तरफ भयंकर तबाही हो रही है हिमाचल प्रदेश में हाहाकार है और सुक्खू गया बिहार है। प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आई है और मुख्यमंत्री राजनीतिक कार्यक्रम के लिए बिहार गए हुए हैं पिछले तीन दिनों से चंबा जिला का लगातार संपर्क कटा हुआ है मणिमहेश यात्रा पर हजारों यात्री गए हुए हैं वह सुरक्षित हैं या नहीं इसकी जानकारी उनके परिजनों तक भी नहीं पहुंच रही है विधायकों को अपनी विधानसभा क्षेत्र की जानकारी तक नहीं मिल रही है कई गांव बह गए हैं। राशन की व्यवस्था नहीं है। अभी तक वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू नहीं किया गया है और जब आज सदन में चंबा के तीनों विधायकों द्वारा इसको लेकर सवाल किया गया तो उपमुख्यमंत्री कहने लगे कि वहां पर सब ठीक है और राजनीतिक बातें करने लगे। जो की ठीक नहीं था ।उन्होंने कहा कि चंबा के विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में जाना चाहते हैं लेकिन सड़क संपर्क मार्ग टूटा हुआ है ऐसे में सरकार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भेजना चाहिए ताकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में राहत बचाव कार्य का जायजा ले सके।