जुब्बल के नकराड़ी गांव के रमन नेपटा बने प्रदेश के सबसे कम उम्र के कंपनी कमांडर

Himachal News

उपमंडल जुब्बल के छोटे से गांव नकराड़ी के रमन नेपटा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। गृह रक्षा विभाग में वर्ष 2015 में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए रमन ने लगन और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए अब पदोन्नति पाकर प्रदेश के सबसे कम उम्र के कंपनी कमांडर बनने का गौरव प्राप्त किया है।

शिमला स्थित द्वितीय बटालियन के कमांडेंट आर.पी. नेपटा ने उन्हें कंपनी कमांडर का रैंक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया।

रमन नेपटा की उपलब्धियों की सूची लंबी है। वर्ष 2022 में उन्हें डीजी होमगार्ड सम्मान से नवाजा गया था। इसके अलावा, 2023 में नागपुर से उन्होंने सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर का विशेष कोर्स भी सफलतापूर्वक पूरा किया।

रमन ने कहा कि वह विभाग की जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *