बॉलीवुड स्टार और हिमाचल की बेटी प्रीति जिंटा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वे सिर्फ पर्दे की हीरोइन नहीं, बल्कि असली ज़िंदगी में भी लोगों की उम्मीद हैं। अपने गृह राज्य में आई तबाही को देखते हुए उन्होंने राहत कार्यों के लिए 30 लाख रुपये का योगदान किया है।
पंजाब किंग्स की ओर से मिला सहयोग
प्रीति जिंटा ने यह राशि अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की तरफ से दी है। यह आर्थिक मदद खासतौर पर मंडी और कुल्लू जिलों में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों में इस्तेमाल होगी।
सौंपी गई राशि, जताया आभार
यह राशि सामाजिक कार्यकर्ता सर्बजीत सिंह बॉबी की संस्था को सौंपी गई। बॉबी ने कहा –
“मेरी बहन प्रीति जिंटा ने हमें मंडी और कुल्लू में राहत कार्यों के लिए 30 लाख रुपये का सहयोग दिया है। पंजाब किंग्स की इस मदद के लिए हम उनके आभारी हैं।”
सबसे ज्यादा प्रभावित कुल्लू, 69 गाँव संकट में
बॉबी ने बताया कि वर्तमान में कुल्लू जिले के गाँव सबसे अधिक प्रभावित हैं।
- 69 से ज्यादा गाँव तबाही की चपेट में आ चुके हैं।
- कई गाँव पूरी तरह से जमींदोज़ हो गए हैं।
- मातला गाँव में एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी दरार पड़ चुकी है।
- गाँवों तक पहुँचने वाली सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।
“कुल्लू और सैंज अभी भी मदद की प्रतीक्षा में”
संस्था का कहना है कि वे पहले से मंडी के सराज क्षेत्र में राहत कार्य कर रहे थे, लेकिन अब मुख्य ध्यान कुल्लू के बंजार और सैंज इलाकों की तरफ है। इन क्षेत्रों के लोग अभी भी बाहरी मदद का इंतज़ार कर रहे हैं।