36 से अधिक अधिकारियों ने किया सघन अभियान, इंटरनेट मीडिया पर चर्चित दो व्यापारियों की दुकानें निशाने पर
बुधवार को मंडी के सुंदरनगर स्थित भोजपुर बाजार में GST विभाग ने दो बड़े कपड़ा व्यापारियों की दुकानों पर अचानक छापेमारी की। अधिकारियों ने दुकानों से सभी वित्तीय और व्यापारिक रिकॉर्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान GST रिटर्न, खरीद-बिक्री के बिल और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
गोपनीय अभियान
छापेमारी पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी। दबिश में 36 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी, जिनमें पुलिस कर्मी भी शामिल थे, सक्रिय रहे। ऊना की टीम ने स्थानीय GST अधिकारियों को भी पूर्व सूचना नहीं दी थी। कार्रवाई के समय किसी भी अन्य व्यक्ति को दुकानों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
इंटरनेट मीडिया पर चर्चा में थे व्यापारी
जानकारी के अनुसार, दोनों व्यापारी हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में रहे थे और उनकी दुकानों में कपड़ों की सेल चल रही थी। इस अचानक हुई छापेमारी से सुंदरनगर के व्यापारी समुदाय में हड़कंप मच गया है।
जांच का उद्देश्य
विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि यह कार्रवाई चोरी या अनियमितता की संभावित जांच के लिए की गई है। छोटे-बड़े दुकानदार इस कार्रवाई पर चर्चा कर रहे हैं।