नूरपुर
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की भलेटा पंचायत में बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस 8वें पोषण माह अभियान में महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार, मोटापे की रोकथाम तथा तेल, नमक और शुगर के सीमित उपयोग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने की। उन्होंने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को जड़ से समाप्त करना और लोगों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से पौष्टिक भोजन, मौसमी फल-सब्जियों के सेवन और बच्चों को जंक फूड से दूर रखने की अपील की।
इस मौके पर “एक बूटा मां के नाम” अभियान के तहत भलेटा आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों को संतुलित भोजन और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया। इससे पहले सिविल अस्पताल नूरपुर में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार, सभी वृत्त पर्यवेक्षक, वन स्टॉप सहायक कालूराम, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत भलेटा के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।