शिमला,
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदेशवासियों के लिए नई योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत बनने वाले भवनों के लिए जो लोग भूमि दान करेंगे, उनके नाम की पट्टिका उस भवन में लगाई जाएगी। सरकार जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगी।
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने यह घोषणा अपने कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मशोबरा खंड की नाला ग्राम पंचायत में पंचायत घर के लोकार्पण समारोह में की।
उन्होंने कहा कि समाजहित में काम करने वाले लोगों के योगदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उनसे प्रेरणा ले सकें।
इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि स्थानीय निवासी भूप राम ने पंचायत घर के निर्माण के लिए 8 बिस्वा भूमि दान की, जिसे देखते हुए सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है। उन्होंने पंचायत घर की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए और दो महिला मंडलों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
मंत्री ने कहा कि पंचायत की अन्य विकास संबंधी मांगों को भी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।