चम्बा
बीते दिनों जिला चम्बा के गांव ओबडी डाकघर सुल्तानपुर में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सुषमा अपने पति इंदरजीत के साथ अपनी दुकान पर ग्राहकों कों खाना खिला रहे थे कि करीब 11 बजे सुनील उर्फ़ सिलू और विशाल उनकी दुकान के अंदर आकर उनके पति को मारने लगा । जब सुषमा बीच बचाव करने लगी तो उनके साथ भी छेड़छानी करने लगे और आरोपी विशाल ने उन्हें बालों से पकड़कर धका मार दिया।
पीड़िता का कहना है कि उनके साथ गाली गलोच कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी । उन्होंने कहा कि जब ये मामला पेश आया उस समय दो लोग तरुण ओर योगेश उनकी दुकान पर खाना खा रहे थे जिन्होंने बीचबचाव कर उनकी मदद की। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की व कहा की उन्हें और उनके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है।
पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है।