अश्वनी खड्ड में वॉटरफॉल में नहाने गए युवक की गई जा*न

Himachal News

सोलन के तहत अश्वनी खड्ड में स्थित रेवा वॉटरफॉल में एक युवक की मौ* त हो गई । अपको बता दे की दिल्ली से लॉ यूनिवर्सिटी का एक ग्रुप सोलन में घूमने आया था। इस दौरान वो लोग सोलन के अश्वनी खड्ड घूमने गए। यहां पर कुछ युवक रेवा वॉटरफॉल में नहाने गए और इस दौरान वॉटरफॉल में पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ । जानकारी के मुताबिक यह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 13 छात्रों का ग्रुप था जो हेरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड व रेवा वॉटरफॉल आया था। सभी छात्र बीते दिन गुरुवार को शाम करीब चार से पांच बजे के बीच रेवा वॉटरफॉल में नहाने के लिए कपड़े उतार रहे थे. उस समय अचानक पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर नीचे खड़े एक छात्र के सिर पर गिर गया । सिर में चोट लगने के कारण युवक मौके पर ही बेहोश हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद उसके साथियों व वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने घायल छात्र को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान अक्षत देव उम्र 19 साल के तौर पर हुई है जो जयपुर का रहना वाला था । एसपी सोलन गौरव सिंह ने शुक्रवार को मामले की पुष्टि की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *