
राजधानी शिमला के मॉल रोड पर एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सतिंदर पाल नाम के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को शिमला ले आई हैं और आज मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा । पुलिस ने सदर थाना शिमला में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दे कि शिमला मॉल पर वेक एंड बेक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 21 साल के युवक की दूसरे रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था । हमला करने के बाद हरियाणा के सिरसा का रहने वाला आरोपी सत्येंद्र मौके से फरार हो गया था। शिमला पुलिस की टीमें उसके पीछे थी और अब उसे सिरसा से गिरफ्तार किया गया है।