पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर गिरेगी गाज, सबकी सहमति के साथ ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई : राजेंद्र राणा

Himachal News

सुजानपुर

पार्टी विरोधी कार्य करने वालों एवं पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के सामने कांग्रेस का उम्मीदवार बनने बाले तमाम लोगों पर करवाई जरूर होगी सबकी सहमति के साथ ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा इसको लेकर प्रस्ताव भी डाल दिया गया है यह जानकारी सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने सुजानपुर में आयोजित मंडल की बैठक में दी। मीडिया को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर में भाजपा मजबूत एवं संगठित है।

पूर्व विधायक ने प्रदेश मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि यह सरकार गलत मुहूर्त और गलत व्यक्ति के साथ बनी है इसलिए इस सरकार के साथ ऐसा हो रहा है सरकार के पहले वर्ष भयंकर आपदा आई लोगों को भारी नुकसान हुआ वही इस बार भी आपदा में जान और माल दोनों का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से अपील है कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य करें और जो लोग लापता हैं उन्हें ढूंढने का युद्ध स्तर पर कार्य करें।

उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अगर कोई सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री है तो वह सुखविंदर सिंह सखु है पूर्व विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जुवान से निकली बात पत्थर पर लकीर होती थी लेकिन यहां पर सब कुछ उल्टा है सुजानपुर में कुछ नया करने की बजाय मुख्यमंत्री पुराने कार्यों को ही धरातल उतार दें यही सबसे बड़ा विकास होगा।

राणा ने कहा कि प्रदेश में भू माफिया खनन माफिया बन माफिया और सुजानपुर में ट्रांसफर माफिया सक्रिय हुआ है थोक में तबादले किये जा रहे हैं और,सेटलमेंट करवाने ले लिए पेसो की डिमांड भी की जा रही है ऐसे लोगों पर हमारी पुरी नजर है।

उन्होंने ने कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार जो लगातार ऋण लेकर आगे बढ़ रही है लाखो करोड रुपए आज इस सरकार ने मात्र 18 महीने के भीतर ऋण के रूप में ले लिए हैं अब 1000 करोड रुपए और ऋण लिया जा रहा है ऐसे में ये सरकार कब तक चलेगी यह देखने वाली बात होगी।

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री को सलाह दी है की वह हवन पूजा पाठ करवाये अपने प्रदेश में शांति के लिए हवन करवाये यही उनके लिए अच्छा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *