MC कमिश्नर से की मुलाकात : बोले कोर्ट के फैसले आने तक सील हो तीन मंजिलें
शिमला
संजौली में मस्जिद विवाद अभी भी थमा नहीं है। शिमला से सुलगी चिंगारी अब प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी सुलगने लगी है। पिछले कल हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया और भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के विरोध
में वीरवार को व्यापार मंडल द्वारा प्रदर्शन किया गया और बाज़ार बंद रखा गया।
वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के सदस्य नगर निगम शिमला के कमिश्नर से मिले और मस्जिद को सील करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर इजाजत मिलती है तो कोर्ट के फैसले के बाद वो खुद अवैध निर्माण को गिराएंगे।
मस्जिद कमेटी ने कहा कि जितना हिस्सा अवैध है, एमसी उतने हिस्से को सील कर दे और सभी कानूनी पहलू को देखते हुए बताए जो हिस्सा अवैध है वे खुद ही हटा देंगे । उन्होंने कहा कि वे भाईचारा बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे ।