कांगड़ा
इंदौरा के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय इंदौरा उत्सव का विधिवत शुभारंभ आज शुक्रवार को कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने ऐतिहासिक काठगढ़ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया। कार्यक्रम में विधायक मलेंद्र राजन ने मुख्यातिथि कृषि मंत्री का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
प्रो.चन्द्र कुमार ने विधायक मलेंद्र राजन तथा इंदौरा विधानसभा वेलफेयर एंड डिवेलपमेंट सोसायटी को भव्य उत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्सवों के बिना जीवन नीरस और अधूरा है,ये हमारे जीवन को न केवल सजीव बनाते हैं, बल्कि हमें अपनी जड़ों और मानवीय मूल्यों से भी जोड़ते हैं। उत्सव हमारी संस्कृति का जीवंत रूप हैं जो रीति- रिवाजों,परंपराओं और लोक कला को जीवित रखते हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव मानव जीवन का ऐसा अभिन्न अंग हैं जो न केवल जीवन को आनंदमय और रंगीन बनाते हैं, बल्कि समाज, संस्कृति और धर्म को भी आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। इस तरह के उत्सवों से स्थानीय प्रतिभा को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि उत्सवों से उस क्षेत्र के व्यापार,पर्यटन और स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहा कि इंदौरा उपमंडल में ‘इंदौरा उत्सव’ शुरू कर विधायक मलेंद्र राजन ने अनूठी पहल की है और आने वाले समय में यह उत्सव जिले में अपना खास स्थान रखेगा।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि इस क्षेत्र में नशे ने अपने पैर पसार रखे हैं और इंदौरा विधानसभा वेलफेयर एंड डिवेलपमेंट सोसायटीइस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागृत करना ही हमारा उद्देश्य है। इसके साथ-साथ इस सोसायटी के माध्यम से और कई वैलफेयर कार्य किये जा रहे हैं। मलेंद्र राजन ने कहा इंदौरा के युवाओं को अपनी कला को प्रदर्शित करने हेतु मंच उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह के उत्सव आने वाले समय में भी करवाए जाएंगे।