पंजाब में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के साथ तोड़फोड़ के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। बीती रात को अमृत सर में बस्टेण्ड में खड़ी HRTC की 4 बसों के साथ तोड़फोड़ हुई है । अज्ञात लोगों ने HRTC बसों के साथ तोड़फोड़ के अलावा बसों पर खालिस्तान अंकित किया है। वही राजधानी शिमला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य शनिवार को शिमला पहुचे ओर isbt में पंजाब की बसों पर भारतमाता के पोस्टर लगाए हिमाचल के मुख्यमंत्री से भिंडरावाले के पोस्टर ओर झंडे लेकर हिमाचल आने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की।
विरेश शांडिल्य ने स्पष्ट किया कि जरनैल सिंह भिंडरावाला एक आतंकवादी था। उन्होंने बताया कि भिंडरावाला ने न केवल गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता को भंग किया, बल्कि 80 जवानों की हत्या भी की थी। उन्होंने मांग की जो भी भिंडरवाले का पोस्टर या झंडा लेकर आएगा उसके खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल में डाला जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू-सिख को आपस में लड़वाने की साजिश की जा रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खालिस्तानियों के खिलाफ हथियार उठाने की जरूरत पड़ी, तो वे इससे पीछे नहीं हटेंगे। शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भिंडरेवाले के पोस्टर लेकर आने वालो को बॉर्डर पर हो रोका जाना चाहिए और यदि कोई आता भी है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाए।