सता में आते ही सुख की सरकार ने डाला जनता पर टैक्स का बोझ : जयराम ठाकुर

Himachal News

आज़ भी बिजली पर सेस लगा कर जनता को किया प्रताड़ित
हिमाचल की वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार नहीं गंभीर
संजौली मस्जिद विवाद पर त्वरित कार्रवाई की जरुरत
विषय की गम्भीरता नहीं समझ रही सरकार
शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन वित्तीय हालातो को लेकर चर्चा चल रही है। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सरकार पर फिजूलखर्ची और गारंटियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन सरकार इसे सुधारने कर बजाय छुपाने में लगी है और आम जनता पर सरकार का टैक्स का बोझ लाद रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आते ही सुक्खू सरकार ने गरीब वर्ग पर मार डालनी शुरू कर दी और आज़ भी मानसून सत्र के अंतिम दिन बिलजी शुल्क संशोधन विधेयक लाकर 10 पैसे प्रति यूनिट मिल्क सेस लगाने का काम किया और इसी तरह औधौगिक क्षेत्र पर भी पर्यावरण टैक्स लगा दिया है जिससे प्रदेश से उद्योग पलायन हो रहे हैं।इस तरह के फैसले और गरीब वर्ग पर बोझ डाल वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होगी।केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ कर सुक्खू सरकार जिम्मेदारियों से भागने में लगी है सरकार को गम्भीरता से वित्तीय प्रबन्धन पर ध्यान देने की जरुरत है।

वहीं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि संजौली अवैध मस्जिद मामले की गम्भीरता को समझते हैं सरकार को इसमें त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि मामला अब जन भावनाओं से जुड़ गया है। सरकार प्रदेश में अन्य अवैध निर्माण के मामलों का हवाला देकर इसको टाल नहीं सकती है। सरकार के मंत्री ने प्रश्न खड़े किए हैं लेकिन अब कांग्रेस हाई कमान के दबाव के कारण पीछे हट रहें हैं। कानून व्यवस्था को बनाएं रखने की जिम्मेदारी सरकार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *