सोलन
बद्दी पुलिस ने नशे का खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्कर को 14.79 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी श्याम लाल की अगुवाई टीम ने सफलता हासिल करते हुए चिट्टा तस्कर को पकड़ा। आरोपी की पहचान सितार मोहम्मद उर्फ रवि पुत्र रहमदीन निवासी गांव रोहतांवाला डाकघर लोधीमाजरा तहसील बद्दी जिला सोलन से हुई। पुलिस थाना मानपुरा ने आरोपी तो खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यातायात चैकिंग के दौरान गांव खेड़ा बस स्टैंड पर एक कार को रोका जिसकी तलाशी लेने पर 14.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों के समर्पित कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है।