भाजपा में रह कर कांग्रेस को करेंगे सपोर्ट, हमीरपुर की जनता अपना मुख्यमंत्री नहीं खोना चाहती : राकेश ठाकुर

Himachal News

हमीरपुर
भाजपा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवम सुजानपुर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना झुकाव दिखाया है। जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमीरपुर की जनता अपना मुख्यमंत्री नहीं खोना चाहती। अपनी ही भाजपा पार्टी के खिलाफ राकेश ठाकुर ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि हमीरपुर में भाजपा सरकार के होते हुए कितने काम हुए हैं यह सभी जानते हैं । उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लटका हुआ बस स्टैंड का काम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करवा रहे हैं जबकि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने कुछ किया किया । अब जयराम ठाकुर को हमीरपुर की चिंता सता रही है ।

राकेश ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े उत्सव होली मेले में भी मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने मात्र एक बार 5 वर्षों में वहां पहुंचे और आधे अधूरे कार्यक्रम से चले गए।

राकेश ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा पार्टी में रहकर ही कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता मुख्यमंत्री को नहीं खोना चाहती है वही उन्होंने बड़सर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत होने की बात कही है।

राकेश ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी में धन बल का प्रयोग कर दूसरी पार्टी से प्रत्याशी ले जाए उसमें कार्यकर्ताओं का क्या मान सम्मान। उन्होंने कहा कि सुजानपुर और बड़सर में धन बल का प्रयोग होने नहीं दिया जाएगा। उपचुनावों में सुजानपुर और बड़सर की जनता वोट कर इनको जवाब देगी । राकेश ठाकुर ने पत्रकार वार्ता कर यह संदेश दे दिया है कि भाजपा में राजेंद्र राणा का आना भाजपा कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *