युवा पीढ़ी लगातार नशे की गर्त मे डूबती जा रही हैं। कई युवा नशे से अपनी जान तक गवां चुके हैं। आए दिन पुलिस भी नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस थाना सदर और उनकी टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने मंडी भराड़ी में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार HP34D-2700 की तलाशी ली जिसमे तलाशी के दौरान चालक सीट के आगे के फुट मैट के नीचे से 68.64 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। इस कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले कर ND&PS Act के तहत थाना सदर बिलासपुर में मामला पंजीकृत किया है।
हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान ध्यान चंद (पुत्र श्री विलायती राम, निवासी शास्त्री नगर, कुल्लू, उम्र 37 साल) अभिनव (पुत्र श्री सुदर्शन, निवासी आखाड़ा बाजार, कुल्लू, उम्र 32 साल) और विश्वदेव शर्मा (पुत्र श्री चंदे राम, निवासी पनारसा, मंडी, उम्र 41 साल) पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आगामी करवाई शुरू कर दी है।