राजस्व व बागवानी मंत्री ने चीफ इंजीनियर बिमल नेगी की मृत्यु को लेकर कहा कि भाजपा इस मामले पर राजनैतिक रोटियां सेंक रही है। बिमल नेगी मामले में सरकार ने एफआईआर दर्ज करवा दी है। जो भी इसमें दोषी थे, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। इससे जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारी भी जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपने वाले हैं।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा इस मामले में बेवजह सीबीआई जांच की मांग पर अड़ी है, जबकि परिजनों ने अभी तक ऐसी कोई मांग नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले में परिवार को भ्रमित करने और गुमराह करने का काम कर रही है ताकि वह राजनीतिक लाभ उठा सके।
उन्होंने संसद में वक्फ बोर्ड विधेयक पास होने को लेकर कहा कि भाजपा का कोई भी कानून जनहित में नहीं होता है। भाजपा केवल अपने चुनावी फायदे के लिए इस तरह के कानून लाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा “एक देश, एक चुनाव” की आड़ में देश के भीतर एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़वाना चाहती है।
उन्होंने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देश में गंभीर मुद्दों पर चर्चा होती है, भाजपा अनुराग ठाकुर को आगे कर जनता का ध्यान भटकाने का काम करती है। भाजपा अनुराग ठाकुर का केवल इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ कमाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करती है।