चम्बा
एक सप्ताह तक चलने वाले अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले का आज विधिवत रूप से समापन हो गया। चम्बा के पिंक पैलेस से मिंजर मेले का जलूस निकला जिसमे जिले भर से देवी देवताओं के साथ चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शोभा यात्रा में बढ़कर भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का यह पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री की अनुपस्थित में यह शोभायात्रा निकाली गई है।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री बीती रात हई भारी बारिश के चलते भिन्न भिन्न जिले का दौरा करने पहुंच गए जहां पर बारिश का कहर टूटा हुआ है। इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने अपना जिला चम्बा का दौरा स्थगित कर दिया।
सदर विधायक नीरज नय्यर ने इस परंपरा को निभाते हुए इस ऐतिहासिक मिंजर मेले की शोभा यात्रा को निभाया । उन्होंने रावी नदी के तट पर मंजरी गार्डन के पास मिंजर को विसर्जित किया और इसी के साथ ही इस ऐतिहासिक मिंजर मेले का समापन हुआ।