हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से मिले CM सुक्खू, बोले- कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाजी

Himachal News

शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाक़ात की.इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई.बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र की वजह से वे रजनी पाटिल से मिल नहीं सके थे. उन्होंने संगठन विस्तार को लेकर हुई किसी भी प्रकार की चर्चा से इनकार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी जिसे भी अध्यक्ष बनाएगी, उन्हें स्वीकार है. हिमाचल कांग्रेस में किसी तरह की कोई गुटबाज़ी नहीं है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर भी निशाना साधा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आपदा में भी राजनीति करते हैं. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा नेता स्थगन प्रस्ताव लाए और आपदा पर चर्चा की मांग उठायी. जब सरकार ने गंभीरता से जवाब दिया, तो विपक्ष सदन से बाहर चला गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जा रही है. प्रभावितों तक विशेष राहत पैकेज पहुंचाया जा रहा है. ऐसी आर्थिक सहायता किसी अन्य राज्य में नहीं मिलती. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हो रही है बादल फटने और फ़्लैश फ्लड की घटनाओं के पीछे जलवायु परिवर्तन एक बड़ी वजह है. इसकी विस्तृत स्टडी किए जाने की ज़रूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *