
शिमला,24 मार्च प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने रंगों के त्यौहार होली उत्सव पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।प्रतिभा सिंह ने एक संदेश में उम्मीद जताई है कि होली का यह उत्सव हमारे आपसी भाईचारे, प्यार और सौहार्द को ओर भी मजबूत करेगा। रंगों का यह उत्सव हमारी एकजुटता का एक ऐसा प्रतीक है जब हम आपसी किसी भी द्वेषभाव को भूल कर एक दूसरे को गुलाल लगा कर आपसी प्रेम,भाईचारे का इजहार करते है। यही हमारी संस्कृति व परम्परा भी है जिस का हम सभी को सच्ची श्रद्धा से अनुसरण करना चाहिए।